बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर का जन्म 29 मई 1954 को लुधियाना में हुआ था.
पंकज की मां ने उन्हें बचपन से ही एक्टिंग की तालीम देनी शुरू कर दी थी.
एनएसडी से पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग के जुनून के चलते पंकज ने दिल्ली छोड़ मुंबई आने का फैसला लिया था.
पंकज थिएटर के मंझे हुए कलाकार हैं. 74 सीरियल और प्ले डायरेक्ट कर चुके हैं.
श्याम बेनेगल की फिल्म आरोहण से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
पंकज ने टीवी शोज में भी अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है. ऑफिस-ऑफिस में मुसद्दीलाल बन पर्दे पर छाए.
पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अजीम थीं. बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था.
पहली पत्नी से शाहिद कपूर का 1981 में जन्म हुआ था.
पंकज ने बाद में सुप्रिया पाठक का हाथ थामा और उन्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाया.