प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सांसद राघव चड्ढा के साथ देखे जाने के बाद एकबार फिर सुर्खियों में हैं.
22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में जन्मीं परिणीति की शुरुआती पढ़ाई अंबाला स्थित जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई.
फिर परिणीति चोपड़ा ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की और बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थीं.
लेकिन परिणीति ने मायानगरी में किस्मत आजमाया और अपने अभिनय के बूते फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार जीते.
2011 में रिलीज हुई Ladies vs Ricky Bahl परिणीति की पहली फिल्म थी, जिसमें रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा ने भी काम किया था.
परिणीति के पिता पवन चोपड़ा एक बिजनेसमैन हैं और अंबाला कैंट में आर्मी के लिए सप्लाई के काम से जुड़े हैं.
परिणीति की मां रीना चोपड़ा केन्या से हैं और NRI हैं. रीना वैसे तो गृहणी हैं लेकिन वो एक प्रोफेशनल पेंटर भी हैं.
अपने पेरेंट्स की पहली संतान परिणीति की कोई सगी बहन नहीं है, इनके दो भाई हैं - सहज और शिवांग चोपड़ा.