Photo Courtesy: Instagram
7 मई 1993 के दिन कर्नाटक के मंगलुरु में जन्मी एरिका आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Photo Courtesy: Instagram
हालांकि, हमेशा ऐसा नहीं था. उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा, लेकिन किस्मत ने उन्हें जिंदगी संवारने का मौका दिया.
Photo Courtesy: Instagram
पढ़ाई पूरी करने के बाद एरिका ने मॉडलिंग शुरू कर दी, जिसमें उनकी फिट बॉडी ने काफी साथ निभाया.
Photo Courtesy: Instagram
मॉडलिंग के दौरान एरिका ने कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया, जिससे उनका मॉडलिंग करियर जोरो-शोरों पर चल निकला.
Photo Courtesy: Instagram
साल 2011 के दौरान एरिका ने मिस महाराष्ट्र कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और उसे अपने नाम कर लिया.
Photo Courtesy: Instagram
इसके बाद उन्होंने बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस, पेंटालूंस फेमिना मिस फ्रेश फेस का खिताब भी अपने नाम कर लिया.
Photo Courtesy: Instagram
एरिका को पहचान भले ही कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल से मिली, लेकिन उनकी तकदीर एक तस्वीर ने बदली थी.
Photo Courtesy: Instagram
बता दें कि एरिका जब मॉडलिंग कर रही थीं, उसी दौरान उन्हें फिल्म ऑफर हो गई थी और यह सब सिर्फ एक तस्वीर की मदद से हुआ था.
Photo Courtesy: Instagram
दरअसल, एरिका मॉडलिंग के दौरान साउथ फिल्मों के डायरेक्टर मीरा काथिरावन के साथ जुड़ गई थीं और उनकी फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थीं.
Photo Courtesy: Instagram
उस दौरान डायरेक्टर शशि एक दिन मीरा से मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने एरिका के फोटो देखे, जो उन्हें पसंद आ गए.
Photo Courtesy: Instagram
उन्होंने एरिका को अपनी फिल्म एंथु एंथु एंथु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का रोल ऑफर कर दिया. जिससे यह एरिका की पहली फिल्म बन गई.