एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई 1992 को कर्नाटक में रहने वाले एक बंगाली परिवार में हुआ था.
उनके पिता आर्मी में थे. रिया की शुरुआती पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल, अंबाला से हुई है.
एक्ट्रेस ने साल 2009 में एमटीवी के एक शो से करियर की शुरुआत की थी. रिया चक्रवर्ती सालों तक एमटीवी के साथ जुड़ी हुई थीं.
उन्होंने इस चैनल के लिए कई शोज होस्ट किए थे और फिर साल 2012 में उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘तुनीगा तुनीगा’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा.
साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘मेरे डैड की मारुती’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में राम कपूर लीड रोल में नजर आए थे .
उसके बाद साल 2014 में रिया चक्रवर्ती को फिल्म ‘सोनाली केबल’ में देखा गया था.
रिया साल 2017 में ‘बैंक चोर’ और उसके बाद 2018 में ‘जलेबी’ में नजर आई थीं. उनकी फिल्म ‘जलेबी’ भी कुछ खास सफल नहीं हो पाई थी.
रिया चक्रवर्ती का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आया था. रिया उनकी गर्लफ्रेंड थी, उन्हें कई आरोपों का सामना करना पड़ा था.