कभी इस बीमारी का
शिकार हुई थीं
ऋचा चड्ढा
फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' से अपनी शुरुआत करने वाली ऋचा चड्ढा को आज बॉलीवुड की बेस्ट एक्टर के रूप में जाना जाता है
कम ही लोग जानते हैं कि ऋचा चड्ढा को कभी 'बुलिमिया नेर्सोवा' नाम का ईटिंग डिसऑर्डर हो गया था
विशेषज्ञ कहते हैं कि बुलिमिया नर्वोसा से पीड़ित लोग ज्यादातर खाते रहते हैं.
वे बहुत ज्यादा खाना खा लेते हैं और उसके बाद मोटापे के डर से न आते हुए भी उल्टी कर देते हैं.
इससे न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक सेहत पर भी गलत असर पड़ता है और आपको बैचेनी और उदासी होने लगती है.
हालांकि, ऋचा ने खुद को संभाला और एक न्यूट्रिशनिस्ट की मदद से इस बीमारी को हराया.
ऋचा चड्ढा का नाम आज बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में शुमार होता है.
उन्हें फुकरे, फुकरे रिटर्न्स, सरबजीत जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.