एक्ट्रेस नहीं बल्कि IAS बनना चाहती थीं रुबीना दिलैक
टीवी की सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं रुबीना दिलैक.
-------------------------------------
26 अगस्त 1987 को हिमाचल में जन्मीं रुबीना दिलैक छोटे पर्दे की बड़ी स्टार हैं.
-------------------------------------
शिमला के ही पब्लिक स्कूल और सेंट बेड्स कॉलेज से रुबीना दिलैक ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी.
-------------------------------------
उन्होंने साल 2006 में मिस शिमला प्रतियोगिता में भाग लिया था और जीत का ताज अपने नाम किया था.
-------------------------------------
रुबीना दिलैक ने मिस शिमला का ताज जीतने के बाद 2008 में चंडीगढ़ में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट भी जीता था.
-------------------------------------
रिपोर्ट की माने तो रुबीना एक आईएएस अफसर बनना चाहती थीं और उसके लिए तैयारी भी कर रही थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
-------------------------------------
रुबीना ने छोटे पर्द पर सीरियल 'छोटी बहू' से कदम रखा. इस शो में रुबीना की अदायगी को काफी पसंद किया गया.
-------------------------------------
इसके बाद रुबीना ने 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह', 'देवों के देव महादेव', 'तू आशिकी' जैसे कई शो में काम किया.
-------------------------------------
रुबीना ने बिग बॉस 14 में भी हिस्सा लिया था और इस शो की विजेता बनीं.
-------------------------------------
Related Stories
ये 5 हॉरर फिल्में यकीनन अकेले नहीं देख पाएंगे
धमाल मचा रही हैं भोजपुरी की ये 5 महिला सिंगर
सर्दियों में रूखी-सूखी स्किन को कैसे बनाएं ग्लोइंग
बिजनेसमैन की जिमनास्ट पत्नी का बॉलीवुड अवतार