शोले के सूरमा भोपाली ने इन फिल्मों में भी अदा किया है जबरदस्त रोल

दिग्गज अभिनेता जगदीप को फिल्म शोले में उनके किरदार सूरमा भोपाली के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. 

जगदीप ने 6 दशकों से ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया है. 

आज जगदीप की 84वीं बर्थ एनीवर्सरी है, आपको उनकी कुछ फिल्मों की याद दिलाएंगे. 

उन्होंने 1951 में बीआर चोपड़ा की अफसाना से बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. 

उन्होंने 1971 में फिल्म परदे के पीछे से एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की. 

जगदीप ने गोरा और काला (1972), शोले (1975), हम दोनों (1985), फूल और कांटे (1991), अंदाज अपना अपना (1994) जैसी कई फिल्मों में काम किया.

जगदीप को बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन के साथ उनके किरदार के लिए भी जाना जाता था. 

अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पहली बड़ी स्क्रीन वाली फिल्म 1975 में शोले थी. 

उन्होंने साथ में शहंशाह, तूफ़ान, दो अंजाने और दो और दो पंच जैसी कई अन्य फिल्मों में साथ काम किया.