सिद्धू मूसेवाला फेमस पंजाबी रैपर्स और सिंगर में से एक थे. उनके गानों को पसंद करने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है.
उनके गानों को आज भी लाखों व्यूज मिल रहे हैं. यूट्यूब रॉयल्टी के अलावा एड डील्स, स्पॉटीफाई रॉयलिटी, विंक और दूसरे म्यूजिक प्लेटफॉर्म से भी सिद्धू मूसेवाला की काफी कमाई होती है.
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से उनके गानों ने करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. उनकी रॉयल्टी अब फैमिली के पास जा रही है.
अभी हाल ही में सिद्धू मूसेवाला का एक नया गाना ‘मेरे ना’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस नए सॉन्ग में ग्रैमी अवॉर्ड विनर नाइजीरियन रैपर बरना बॉय ने भी गाया है.
7 अप्रैल को ‘मेरे ना’ रिलीज हुआ था. यह गाना लोगों को काफी पसंद आया. इस गाने की वीडियो में सिद्धू की कुछ पुरानी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.
उनके निधन के बाद रिलीज हुआ ये उनका तीसरा गाना है. इससे पहले भी उनके दो गाने ‘वार’ और ‘SYL’ रिलीज हो चुके हैं.
मूसेवाला भले ही आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके गाने उनकी मौजूदगी का एहसास कराते रहते हैं.
सिद्धू मूसेवाला को पहचान साल 2017 में आए गाने ‘So High’ से मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने दिए.
वहीं साल 2021 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और राजनीति में कदम रखा था. साल 2022 में उन्होंने मानसा से चुनाव भी लड़ा था.