ऐसी है राजमाता शिवगामी देवी की लाइफ

साउथ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन 52 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 15 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ.

Courtesy: Social Media

राम्या कृष्णन करीब 37 साल से फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने साल 1986 में तमिल फिल्म 'वेल्लई मनासु' से डेब्यू किया था.

Courtesy: Social Media

जब राम्या 13 साल की थी तो उनको मलयालम फिल्म नेरम पुलरुम्बोल का ऑफर मिला था. लेकिन ये फिल्म 3 साल देर से शुरू हुई.

Courtesy: Social Media

राम्या ने अब तक करीब 200 फिल्मों में काम किया है. उनको पॉपुलैरिटी फिल्म 'बाहुबली' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने राजमाता शिवगामी देवी का किरदार निभाया था.

Courtesy: Social Media

बाहुबली फिल्म के लिए एसएस राजामौली ने श्रीदेवी को अप्रोच किया था. लेकिन उन्होंने 6 करोड़ की फीस मांगी. राम्या ने इस फिल्म के लिए 2.5 करोड़ लिए थे.

Courtesy: Social Media

राम्या कृष्णन के पास 60 करोड़ की प्रॉपर्टी है. वो एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. उनकी गिनती साउथ के हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होती है.

Courtesy: Social Media

राम्या कृष्णन की सालाना कमाई 12 करोड़ रुपए है. उनके पास मर्सिडीज बेंज एस 350 कार है. जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए है.

Courtesy: Social Media

राम्या ने साल 12 जून 2003 को तेलुगु डायरेक्टर कृष्ण वामसी से शादी की. उनका एक बेटा है, जिसका नाम ऋत्विक है.

Courtesy: Social Media

चेन्नई के इंजमबक्कम में राम्या कृष्णन का बंगला है. जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ रहती हैं.

Courtesy: Social Media

राम्या ने बॉलीवुड में परंपरा, खलनायक, चाहत, बनारसी बाबू, बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है.

Courtesy: Social Media