इस हीरोइन को प्रोस्टिट्यूशन की वजह से हुआ था AIDS

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

एड्स एक घातक बीमारी है. यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है.

यह ऐसी बीमारी है जो बॉडी में HIV वायरस फैलने के कारण होती है.

दुनियाभर में कई लाख लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. इसमें मशहूर सिलेब्रिटीज का नाम भी शामिल है.

क्या आप जानते हैं 80 के दशक की फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस निशा नूर की मौत भी एड्स के कारण हुई थी.

कहा जाता है कि उन्हें एक प्रोड्यूसर ने प्रॉस्टिट्यूशन की दुनिया में धकेल दिया था और यहीं से उन्हें एड्स हो गया.

निशा नूर कभी प्रॉस्टिट्यूशन की दुनिया से निकल नहीं पाईं, एक दिन लोगों ने उन्हें दरगाह के बाहर अधमरी हालत में पाया.

अस्पताल लाने पर पता चला कि निशा को एड्स है और फिर साल 2007 में निशा नूर का निधन हो गया.

बता दें, HIV संक्रमण के शुरुआती दिनों में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.