पढ़ाई में नहीं था इंट्रेस्ट, संजय ने पैसा चुराकर खेला था जुआ

06 Oct 2023

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ था. उनके पिता पीआईबी में जॉब करते थे. उनका ट्रांसफर वाराणसी हो गया.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media

संजय मिश्रा का बचपन वाराणसी की गलियों में बीता. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय बीएचयू से पढ़ाई की. उसके बाद एनएसडी में दाखिला लिया.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media

बचपन से ही संजय मिश्रा को पढ़ाई में कोई इंट्रेस्ट नहीं था. जब उनके पिताजी के घर आने का समय होता था, तो वो पढ़ने बैठ जाते थे.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media

बचपन में मां के पर्स से 50 रुपए चुराकर भाग थे और जुआ खेलकर 500 रुपए जीत लिए थे.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media

बचपन में संजय मिश्रा के पिता ने उनकी कुंडली एक ज्योतिष को दिखाई थी. उसने कहा था कि एक दिन तुम इसके नाम से जाने जाओगे.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media

संजय मिश्रा ने फिल्म 'ओह डार्लिंग ये है इंडिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media

संजय मिश्रा को फिल्म 'सत्या' और 'दिल से' पहचान मिली. इसकी वजह से उनको टीवी शो 'ऑफिस ऑफिस' में शुक्ला का किरदार मिला.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media

फिल्म 'बंटी और बबली' से उनको शोहरत मिली. 'फंस गए रे ओबामा' और 'आंखो देखी' के लिए उनको अवॉर्ड भी मिले.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media

एनएसडी में पढ़ाई के दौरान इरफान खान संजय मिश्रा के सीनियर थे. जबकि तिग्मांशु धूलिया उनके क्लासमेट थे.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media

संजय मिश्रा ने पिता के निधन के बाद काम करना छोड़ दिया था. घर-परिवार छोड़कर ऋषिकेश चले गए थे. गुजारा चलाने के लिए एक होटल में काम करने लगे थे.

संजय मिश्रा का बर्थडे

Credit: Social Media