'खाईके पान बनारस वाला' गाना लिखने वाले गीतकार को जानिए

शायर और मशहूर गीतकार अंजान का जन्म 28 अक्टूबर 1930 को हुआ था. जबकि 13 सितंबर 1997 को निधन हो गया.

Courtesy: Twitter

अंजान ने बीएचयू से एमकॉम किया था. उनको बचपन से ही कविता और गीत लिखने का शौक था. उनका असली नाम लालजी पांडेय था.

Courtesy: Twitter

दोस्तों से पैसे उधार लेकर साल 1953 में मुंबई पहुंचे थे. इस शहर में वो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च निकालते थे.

Courtesy: Wikipedia

मुंबई में शुरुआती दिनों में अंजान के पास काम नहीं था. कई रातें उन्होंने लोकल ट्रेन में गुजारी. अपार्टमेंट्स की सीढ़ियों के नीचे बिस्तर लगा लेते थे.

Courtesy: Social Media

फिल्म 'गोलकुंडा का कैदी' में पहली बार अंजान ने 'प्यार की राह दिखा दुनिया को...' गाना लिखा. इसके लिए उनको 500 रुपए मिले थे.

Courtesy: Twitter

फिल्म 'बंधन' का गाना 'आ जाओ आ भी जाओ, हमको यू ना सताओ...' से अंजान को पहचान मिली.

Courtesy: Twitter

गीतकार अंजान ने खून-पसीना, मुकद्दर का सिकंदर, डॉन जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखे.

Courtesy: Twitter

फिल्म 'डॉन' का फेमस गाना 'खईके पान बनारस वाला...' को 20 मिनट में लिखा गया था. इसे गीतकार अंजान ने लिखा था.

Courtesy: Twitter

गीतकार अंजान का गीत 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे अली...' दर्शकों को खूब पसंद आया. आज भी ये गाना लोगों की जुबां पर रहता है.

Courtesy: Twitter

गीतकार अंजान ने 'छू कर मेरे मन को', 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है', 'मुझे नौ लखा मंगा दे रे', 'तेरे जैसा यार कहां' जैसे यादगार गीत लिखे थे.

Courtesy: Social Media