कभी रेडियो जॉकी का काम करती थीं सुगंधा मिश्रा

मशहूर कॉमेडियन, टेलीविजन प्रेजेंटर और गायिका सुगंधा मिश्रा 23 मई को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 23 मई, 1988 को जालंधर में हुआ था.

सुगंधा एक संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखती हैं और बचपन से ही उनकी संगीत में रुचि थी. उनके दादा पंडित शंकर लाल मिश्रा एक प्रसिद्ध क्लासिकल सिंगर हैं.  

सुगंधा ने अपना करियर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू किया. इसके बाद उन्होंने गायन के क्षेत्र में कदम रखा.

हालांकि सुगंधा चार साल की उम्र से ही संगीत सीख रही थीं. उन्होंने कई, नाटकों, डॉक्यूमेंट्री और लघु फिल्मों में जिंगल, भजन और गाने गाए हैं.

सुगंधा मिश्रा ‘सारेगामापा सिंगिग सुपरस्टार’ नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया और थर्ड रनर अप बनीं. इसके बाद वह ‘द ग्रेट लाफ्टर शो’ में भी नजर आई थीं.

सुगंधा कई कॉमेडी शोज और स्टेज पर अपना हुनर दिखा चुकी हैं लेकिन कपिल शर्मा के शो से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली.

इस शो में वह विद्यावती के किरदार में नजर आती थीं लेकिन शो के साथ उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.

सुगंधा कपिल शर्मा को भाई मानती हैं उनका कहना है कि कपिल शर्मा की वजह से ही वह स्टैंड अप कॉमेडियन बन पाई हैं. सुगंधा मिश्रा ने ‘हीरोपंती’ फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था.

सुगंधा ने 2021 में संकेत भोसले से शादी की थी. डॉ. संकेत भोसले पेशे से डॉक्टर भी हैं और कॉमेडियन भी. उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' में संजय दत्त की मिमिक्री करते देखा जा चुका है.