महान एक्टर सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को हुआ था. शुरू में घर का खर्च चलाने के लिए बस कंडक्टर की नौकरी भी की थी.
सुनील दत्त फिल्मों में आने से पहले रेडियो जॉकी का काम करते थे. बॉलीवुड में फिल्म रेलवे प्लेटफॉर्म के जरिए पहला ब्रेक मिला था.
सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी बॉलीवुड में सुनहरे पन्नों में लिखी गई है.
फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त ने नरगिस के बेटे का किरदार अदा किया था.
मदर इंडिया फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर एक बार आग लग गई, जिसमें नरगिस फंस गई थी.
सुनील दत्त ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग की लपटों में कूदकर नरगिस को बचाया था.
नरगिस को बचाने में सुनील खुद झुलस गए थे. इस घटना के बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं.
सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कार में उन्होंने नरगिस को शादी के लिए प्रपोज किया था.
नरगिस बिना जवाब दिए घर चली गईं थी, फिर कुछ दिनों के बाद शादी के लिए हां कहा था. इसके बाद दोनों ने 11 मार्च 1958 को सात फेरे लिए थे.