सुषमा सेठ का जन्म 20 जून, 1936 को दिल्ली, ब्रिटिश भारत में हुआ था.
सुषमा सेठ को फिल्मों में ज्यादातर मां और दादी का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.
सुषमा सेठ ने 'जुनून' फिल्म से हिंदी सिनेमा में करियर की शुरुआत की थी.
सुषमा सेठ ने 80 और 90 के दशक में कई फ़िल्मों में शानदार अभिनय कर घर-घर में मां और दादी के रूप में जगह बना ली थी.
सुषमा सेठ ने बड़े पर्दे पर ज्यादातर तेज़-तर्रार, घमंडी और अमीर मां, दादी और नानी की भूमिका को निभाया.
सुषमा सेठ रील लाइफ़ में बड़े-बड़े स्टार्स की दादी, मां और नानी बन चुकी हैं, जिनमें ऋषि कपूर, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और फ़वाद ख़ान शामिल हैं.
सुषमा सेठ ने 100 से ज़्यादा फ़िल्में और 17 टीवी सीरियरल्स में काम किया है.
सुषमा सेठ को लाइफ़टाइम अचीवमेंट, राष्ट्रीय प्रियदर्शनी अवार्ड, भारत निर्माण अवार्ड के अलावा फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड में भी नॉमिनेशन मिल चुका है.
सुषमा सेठ एक अपर्णा नाम के एनजीओ से जुड़ी हैं, जिसके लिए वो अक्सर प्ले लिखती और डायरेक्ट करती रहती हैं.