बॉलीवुड में आने से पहले इंजीनियर थीं तापसी पन्नू 

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ था.

-------------------------------------

-------------------------------------

तापसी पन्नू की पढ़ाई-लिखाई नई दिल्ली में हुई है. वे अशोक विहार के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से पास आउट हैं.

-------------------------------------

उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की है.

-------------------------------------

इंजीनियरिंग के दूसरे साल में उन्होंने CAT परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इसमें उन्होंने 88 पर्सेंटाइल स्कोर किए थे.

इंजीनियरिंग करने के बाद तापसी पन्नू ने कुछ समय तक बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक फर्म में नौकरी की थी.

-------------------------------------

फिर तापसी ने फैसला किया कि ग्लैमर वर्ल्ड मे करियर बनाना है और इसीलिए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया से होते हुए फिल्मों का रुख कर लिया था.

-------------------------------------

तापसी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत साउथ की फिल्मों से की थी. एक्ट्रेस ने हिंदी से पहले तेलुगू, तमिल और मलयालम तीनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.

-------------------------------------

वहीं, साल 2013 में फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से तापसी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया.

-------------------------------------

‘मनमर्जियां’, ‘बदला’, ‘पिंक’, ‘मिशन मंगल’, ‘थप्पड़’, ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में तापसी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.

-------------------------------------