Images Credit: Instagram/monalithakur03
जानी-मानी सिंगर मोनाली ठाकुर की सेहत को लेकर एक बड़ी खबर आई. जिसमें बताया गया कि लाइव फरफॉर्मेंस के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई.
खबर के मुताबिक मोनाली ठाकुर को सांस लेने में दिक्कत हुई और बेहोश हो गईं.
मोनाली ठाकुर को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार एक एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हालांकि ये खबर पूरी तरह से झूठ निकली. खुद मोनाली ठाकुर ने इस खबर को झूठ करार दिया.
मोनाली ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा और अस्पताल में भर्ती होने की खबर को गलत बताया.
उन्होंने लिखा कि डियर मीडिया और जो लोग मेरी हेल्थ के लिए फिक्रमंद थे, मुझे आशा है कि आप अच्छे हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि मैं ये अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि मेरी हेल्थ के बारे में कोई भी गलत खबर शेयर न की जाए.
उन्होंने लिखा कि मुझे सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है और मुझे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.
उन्होंने लिखा कि मैं हाल ही में वायरल इंफेक्शन से उबरने के लिए सही समय नहीं मिलने की वजह से अस्वस्थ महसूस कर रही थी. बस इतनी सी बात है.