दिलीप कुमार से ए आर रहमान बनने की कहानी
Courtesy - Instagram
ए आर रहमान उन संगीतकारों में से एक है जिन्होंने पूरी दुनिया में नाम कमाया है.
Courtesy - Instagram
क्या आप जानते हैं कि ए आर रहमान का नाम पहले दिलीप कुमार था और वह हिन्दू थे, लेकिन एक घटना के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया.
Courtesy - Instagram
एक बार उनकी बहन काफी बीमार थी. जिसमें डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था.
Courtesy - Instagram
इस दौरान उनकी मुलाकात एक कादरी से हुई, जिनकी सेवा करने के बाद रहमान की बहन पूरी तरह से ठीक हो गई.
Courtesy - Instagram
इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान उर्फ ए.आर.रहमान रख लिया.
Courtesy - Instagram
ए आर रहमान ने 23 साल की उम्र में 1989 में इस्लाम धर्म कबूल किया था.
Courtesy - Instagram
बॉलीवुड में मणिरत्नम ने रहमान को ब्रेक दिया था. उन्होंने रहमान को रोजा फिल्म के गाने में म्यूजिक दिया. जो काफी हिट हुए.
गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले वह पहले भारतीय है.
Courtesy - Instagram
Courtesy - Instagram
भारतीय फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर में उनके संगीत 'जय हो' के लिए तीन ऑस्कर हासिल कर चुके है.