ये हैं स्वरा भास्कर की पांच बेहतरीन फिल्में 

Photo Courtesy: Instagram

स्वरा भास्कर, बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपनी बेबाकी की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं.

Photo Courtesy: Instagram

बेबाकी के साथ-साथ उन्हें कई फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए भी जाना जाता है.

Photo Courtesy: Instagram

स्वरा ने अपना फिल्मी करियर साल 2009 में शुरू किया था. फिल्म थी माधोलाल कीप वॉकिंग.

Photo Courtesy: Instagram

हालांकि उन्हें असली पहचान 2011 में रिलीज हुई तनु वेड्स मनु से मिली. यूं तो इस फिल्म में लीड रोल में कंगना रनौत थीं और स्वरा सपोर्टिंग रोल में दिखी थीं.

Photo Courtesy: Instagram

इस किरदार के जरिए ही उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं उन्हें उसके लिए फिल्मफेयर अवार्ड्स भी दिया गया था.

Photo Courtesy: Instagram

इस लिस्ट में अगली फिल्म में 2013 की रांझणा, जिसमें लीड रोल में सोनम कपूर और साउथ सुपरस्टार धनुष थे. दोनों के साथ स्वरा भास्कर भी फिल्म का हिस्सा थीं. वहीं इस फिल्म में भी उन्होंने काफी शानदार काम किया था.

Photo Courtesy: Instagram

निल बटे सन्नाटा भी स्वरा भास्कर की दमदार फिल्मों में शामिल हैं. ये 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने चंदा सहाय नाम का किरदार निभाया था.

Photo Courtesy: Instagram

फिल्म वीरे दी वेडिंग 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें करीना कपूर, सोनम कपूर जैसी एक्ट्रेसेस के साथ स्वरा भी अहम भूमिका में थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

Photo Courtesy: Instagram

स्वरा की बेहतरीन फिल्मों में अनारकली ऑफ आरा का भी नाम शुमार है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा जैसे सितारे नजर आए थे.