आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बतौर कपल सुर्खियों में हैं.
परिणीति चोपड़ा का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कभी भी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी.
चलिए आज आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पॉलिटिशियन से शादी की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की है. कोर्ट मैरिज के बाद स्वरा और फहाद हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे.
स्वरा भास्कर
'टार्जन द वंडर कार' फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस और 'वॉन्टेड' फिल्म की हीरोइन आयशा टाकिया फरहान आजमी को दिल दे बैठीं. दोनों ने 2009 में शादी कर ली.
आयशा टाकिया
नवनीत कौर राणा तेलुगु सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. इन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोरी थीं. बाद में उन्होंने राजनेता रवि राणा से शादी कर फिल्मों में एक्टिंग से दूरी बना ली.
नवनीत कौर राणा
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भले ही फिल्मों में नजर न आई हों, लेकिन वह फिल्मों में अपने गानों से सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वह एक सिंगर हैं.
अमृता फडणवीस
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी कन्नड़ अभिनेत्री राधिका से शादी की है. राधिका और एचडी कुमारस्वामी ने 2006 में शादी की थी, लेकिन अपनी शादी का खुलासा उन्होंने चार साल बाद किया था.
कन्नड़ अभिनेत्री राधिका
स्मृति ईरानी के पति भले ही नेता नहीं हैं, लेकिन वो खुद राजनीति में काफी बड़ा औधा रखती हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'रामायण' जैसे टीवी शोज करने के बाद जब स्मृति अपने सफलता के शिखर पर थीं, तब स्मृति और जुबिन ने अपनी दोस्ती को एक नया स्वरूप देते हुए शादी का फैसला किया था.
स्मृति ईरानी