आशुतोष राणा कमाल के एक्टर हैं. शबनम मौसी फिल्म में उन्होंने किन्नर का रोल निभाया था, जिसको दर्शकों ने खूब सराहा.
सदाशिव अमरापुरकर ने फिल्म सड़क में किन्नर का रोल किया था. उन्हें बेस्ट नेगिटिव किरदार के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला था.
अक्षय कुमार ने लक्ष्मी फिल्म में किन्नर का किरदार निभाया था. उनके इस लुक को लोगों ने खूब पसंद किया था.
परेश रावल ने फिल्म तमन्ना में किन्नर का किरदार बखूबी निभाया था.
रवि किशन ने रज्जो फिल्म में ट्रांसजेंडर का अहम रोल निभाया था. दर्शकों ने उनको इस किरदार में बहुत पसंद किया था.
फिल्म निर्माता और अभिनेता महेश मांजरेकर ने भी रज्जो फिल्म में किन्नर की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरी थी.
राजकुमार राव ने बंगाली फिल्म एमी साइरा बानो में किन्नर का रोल प्ले कर इस किरदार में जान डाल दी थी.
मिलिंद सोमन एकता कपूर की वेब सीरिज पौरषपुर में नजर आए थे. इस सीरीज में उन्होंने किन्नर का किरदार किया था.
विजय राज ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में रजिया बाई की भूमिका निभाकर सिने प्रेमियों का दिल जीत लिया.