Photo Courtesy: Instagram
अपनी आवाज से अरिजीत सिंह ने लाखों-करोड़ों दिलों को अपने नाम किया है और उन्हें सभी बहुत पसंद करते हैं.
Photo Courtesy: Instagram
अरिजीत सिंह काफी ऊंचाइयों पर हैं लेकिन फिर भी जमीन से जुड़े हुए हैं और उन्हें हमेशा सिम्पल अंदाज में देखा जाता है.
Photo Courtesy: Instagram
उनकी सादगी के चर्चे हर तरफ होते हैं. बड़ी पार्टी, बड़े इवेंट में वह नहीं जाते और ना ही कहीं बार-बार स्पॉट होते हैं.
Photo Courtesy: Instagram
अरिजीत सिंह के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाना आसान नहीं था.
Photo Courtesy: Instagram
शुरूआती दौर में फिल्म 'सांवरिया‘ के लिए गाया उनका गाना ऐन मौके पर फिल्म से निकाल दिया गया था.
Photo Courtesy: Instagram
टिप्स ने उनका जो सबसे पहला अलबम रिकॉर्ड किया था, वह कभी रिलीज ही नहीं हुआ था.
Photo Courtesy: Instagram
शंकर महादेवन उनकी गायिकी से प्रभावित हो चुके थे और इसी के चलते फिल्म हाई स्कूल म्यूजिकल 2 के एल्बम के लिए उन्हें एक गाना ऑफर किया था.
Photo Courtesy: Instagram
इस गाने के बाद अरिजीत ने कई गाने गाए और उन्हें कॉन्ट्रेक्ट भी मिलने लगे.
Photo Courtesy: Instagram
फिल्म 'आशिकी 2' में उन्हें गाना गाने का मौका मिला और इस फिल्म के गाने 'तुम ही हो' ने उन्हें रातों रात बड़ा स्टार बना दिया.
Photo Courtesy: Instagram
इस गाने के बाद बॉलीवुड के दरवाजे अरिजीत के लिए खुल गए. वहीं 'तुम ही हो' के बाद अरिजीत ने हिट गानों की लाइन लगा दी.
Photo Courtesy: Instagram
इस लिस्ट में 'फिर भी तुमको चाहूंगा', 'पछताओगे', 'पल', 'खैरियत', 'सोच ना सके', 'इलाही', 'हमारी अधूरी कहानी' शामिल है. आज भी अरिजीत इंडस्ट्री में सुपरहिट है.