ये हैं YouTube India के टॉप 7 ब्रेकआउट क्रिएटर्स

YouTube India ने साल 2023 के लिए भारत के अपने टॉप ब्रेकआउट क्रिएटर्स की लिस्ट जारी की है.  

इस लिस्ट में फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग से लेकर कुकिंग और लाइफस्टाइल तक कई तरह के चैनल शामिल हैं, जिन्होंने इस साल धूम मचाई है.

इस लिस्ट में फिटनेस इन्फ्लुएंसर पवन साहू टॉप पर हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर 22 मिलियन सब्सक्राइबर बनाए हैं. पिछले कुछ सालों में उनमें बड़े पैमाने पर बदलाव आया है और उनके चैनल का पहला वीडियो चार साल पहले अपलोड किया गया था.

लाइफस्टाइल ब्लॉगर नीतू बिष्ट दूसरे स्थान पर हैं. अपनी लाइफ और फनी सिचुएशन पर कंटेंट बनाने वाली नीतू बिष्ट ने यूट्यूब पर 20.5 मिलियन सब्सक्राइबर बना लिए हैं. उन्होंने एक अन्य कंटेंट क्रिएटर, लाखन अर्जुन रावत से शादी की है और उन्होंने फ्रांस, इटली, नीदरलैंड और ग्रीस जैसे कई देशों की यात्रा की है. 

क्यूट.शिवानी.05 लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वह यूट्यूब शॉर्ट्स पर विभिन्न मजेदार वीडियो बनाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 14.3 मिलियन सब्सक्राइबर जमा कर लिए हैं. 

चौथे नंबर पर हैं फिल्मी सूरज एक्टर. उन्होंने यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपनी एक्टिंग स्किल्स के  वीडियोज अपलोड करके 14.4 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल किए हैं. 

अमन डांसर रियल, लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इस युवा डांसर ने यूट्यूब पर 11 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल कर लिए हैं, जहां वह ट्रेंडिंग गानों पर अपने डांसिंग वीडियो पोस्ट करते हैं. 

आर्टिस्ट शिंटू मौर्य का लिस्ट में छठे नंबर पर नाम है. इस प्रतिभाशाली कलाकार ने YouTube पर 8.38 मिलियन सब्सक्राइबर बनाए हैं. वह वीडियो में अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं. कागज को कैंची से काटकर दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला का चित्र बनाने से लेकर केले काटकर भगवान हनुमान का चित्र बनाने तक, उन्होंने वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है. 

सातवें नंबर पर है Sagar's Kitchen का नाम. इस कुकिंग चैनल ने 7.61 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर अर्जित किए हैं और यह 'लिट्टी चोखा', 'बेक्ड पनीर टमाटर', 'गोभी मंचूरियन' से लेकर 'पाव भाजी' तक विभिन्न व्यंजनों के वीडियो पोस्ट करता है.