भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स

Image Credit: Social Media / Instagram

आज कल यूट्यूब का क्रेज काफी बढ़ गया है. यूट्यूब पर हर तरह का कंटेंट मिल जाता है.

यूट्यूब पर लोग अपना चैनल बनाकर वीडियो डालते हैं. यूट्यूब कमाई करने का एक जरिया बन गया है.

वैसे तो यूट्यूब पर भतेरे यूट्यूबर्स हैं लेकिन कुछ ही यूट्यूबर्स हैं जिनको कामयाबी मिली है.

इन कामयाब यूट्यूबर्स की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं इंडिया के सबसे अमीर यूट्यूबर्स कौन हैं?

1. भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में सबसे पहला नाम गौरव चौधरी का है. गौरव चौधरी के दो यूट्यूब चैनल हैं. गौरव की नेटवर्थ 356 करोड़ है.

2. भुवन बाम बीबी की वाइंस यूट्यूब चैनल से फेमस हुए थे हालांकि अब भुवन बाम वेब सीरीज में दिखाई दे रहे हैं. भुवन बाम की नेटवर्थ लगभग 122 करोड़ है.

3. अमित भड़ाना इंडिया के अमीर यूट्यूबर्स में से एक है. अमित भड़ाना ने 2012 में अपना चैनल शुरू किया था. अमित भड़ाना की नेटवर्थ करीब 58 करोड़ रुपए है.

4. संदीप माहेश्वरी इंडिया के फेमस मोटिवेशनल स्पीकर है. लोगों को उनकी वीडियो काफी पसंद आती हैं. संदीप माहेश्वरी की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए है.

5. हर्ष बेनीवाल अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. हर्ष बेनीवाल कुछ मूवीज और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. हर्ष बेनीवाल की नेटवर्थ 50 करोड़ आंकी गई है.

6. इंडिया के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में एल्विश यादव भी हैं. एल्विश यादव के दो चैनल हैं. साथ में एल्विश बिग बॉस ओटीटी भी जीत चुके हैं. एल्विश की नेटवर्थ 50 करोड़ है.