एक्टर से लेखक बनीं ट्विंकल खन्ना को कौन नहीं जानता है. ट्विंकल ने भले ही एक्टिंग छोड़ दी हो लेकिन इससे न तो उनके पॉपुलैरिटी में कमी आई है न ही कमाई में.
ट्विंकल फिल्मी दुनिया से आती हैं लेकिन चंद फिल्में करने के बाद ही उन्होंने सिनेमा को बतौर एक्टर अलविदा कह दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि वह अच्छी एक्टर नहीं हैं.
लेकिन अपने बिजनेस, लेखन और बेबाक अंदाज के चलते ट्विंकल की अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टि्वंकल खन्ना की कुल संपत्ति करीब 250 करोड़ रुपये है, जिसमें अक्षय कुमार की कमाई या संपत्ति नहीं शामिल है.
अभिनय से दूर होने के बावजूद वे हर महीने 1 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं और सालाना 12 करोड़ तक बना लेती हैं.
ट्विंकल की ज्यादातर कमाई इंटीरियर डेकोरेशन के बिजनेस से होती है. उन्होंने साल 2001 में ही अभिनय छोड़ मुंबई में इंटीरियर डिजाइनिंग स्टोर 'द व्हाइट विंडो' खोला था.
ट्विंकल खन्ना एक कामयाब लेखक भी हैं. उनकी कई किताबें बाजार में पब्लिश हो चुकी हैं और काफी सफल भी रही हैं.
टि्वंकल खन्ना और अक्षय कुमार की कुल संपत्ति की बात करें तो यह काफी ज्यादा हो जाती है. दोनों के पास संयुक्त रूप से करीब 2,600 करोड़ रुपये संपत्ति है.
टि्वंकल खन्ना सिर्फ बिजनेस में ही सफल नहीं हैं, बल्कि उनकी सोशल पहुंच भी काफी ज्यादा है. इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी पोस्ट को काफी पसंद किया जाता है.