फिल्मों से पहले इस सीरियल में काम कर चुकी हैं विद्या बालन

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में अपनी परफॉरमेंस देने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को हुआ था.

विद्या बालन का जन्म मुंबई के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था. विद्या बालन बहुत कम उम्र से ही अभिनय करना चाहती थीं.

वह शबाना आज़मी, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों की फिल्मों से बहुत प्रेरित थीं और हमेशा अभिनय में अपना करियर बनाना चाहती थीं.

विद्या बालन ने 16 साल की उम्र में एकता कपूर के प्रसिद्ध शो हम पांच से अभिनय की शुरुआत की.

विद्या बालन ने शो में एक तमाशबीन किशोरी राधिका की भूमिका निभाई, और दर्शकों का दिल जीत लिया.  

'हम पांच' के बाद विद्या ने फिल्मों की तरफ रुख किया. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.

उन्होंने तमिल फिल्म 'रन' में काम किया और बंगाली फिल्म 'भालो थेको' में भी नजर आईं.

इस बंगाली फिल्म ने विद्या की किस्मत के तारे चमका दिए और विद्या को बॉलीवुड में एंट्री मिल गई. उन्होंने साल 2005 की फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड डेब्यू किया.

फिर कुछ सालों बाद 'द डर्टी पिक्चर' में उन्हेंने रेश्मा का कैरेक्टर प्ले किया. इस कैरेक्टर से विद्या सभी के दिल और दिमाग पर छा गईं.