विशाल ददलानी ने म्यूजिक बैंड की थी  अपनी करियर की शुरुआत

विशाल ददलानी बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स और कम्पोजर्स में से एक हैं. उनकी आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.

विशाल का जन्म 28 जून 1973 को मुंबई में हुआ था. चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

विशाल ददलानी ने अपने करियर में 'झूमे जो पठान', 'बेशरम रंग', 'बलम पिचकारी' और 'स्वैग से स्वागत' सहित कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं.

विशाल ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की है. साल 1994 में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. पढ़ाई के बाद वो पूरी तरह संगीत की दुनिया से जुड़ गए.

उन्होंने साल 1994 में अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिक बैंड के साथ की थी. विशाल ने 3 लोगों के साथ मिलकर पैंटाग्राम नामक एक बैंड की शुरुआत की थी.

सिंगर के इस ग्रुप ने इंडो-रॉक बैंड म्यूजिक को इंडिया में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी.

1999 में आई फिल्म 'प्यार में कभी कभी' का गाना 'मुसु मुसु हासी' हिट रहा और विशाल को पहचान मिली.

उनके करियर को उड़ान साल 2003 में आई फिल्म 'झंकार बीट्स' से मिली. फिल्म के गाने 'तू आशिकी है' के लिए विशाल को फिल्मफेयर का न्यू म्यूजिक टैलेंट आरडी बर्मन अवॉर्ड दिया गया.