Credit: Instagram/vivekoberoi
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय 48 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 3 सिंतबर 1976 को हुआ था. उन्होंने अब तक 22 साल के करियर में 38 फिल्मों में काम किया है.
Credit: Instagram/vivekoberoi
विवेक ओबेरॉय मशहूर एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं. विवेक ने साल 2002 में हिट फिल्म 'कंपनी' से डेब्यू किया था.
Credit: Instagram/vivekoberoi
विवेक ओबेरॉय ने कंपनी, मस्ती, युवा और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी बेहतरीन और हिट फिल्मों में काम किया है.
Credit: Instagram/vivekoberoi
रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ एक अरब 10 करोड़ रुपए है. वो एक एक्टर के साथ बिजनेसमैन भी हैं.
Credit: Instagram/vivekoberoi
विवेक ओबेरॉय कर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक हैं. उनका रियल एस्टेट का बिजनेस है. विवेक ओबेरॉय ने हेल्थकेयर के स्टार्टअप में भी पैसा लगाया है.
Credit: Instagram/vivekoberoi
इसके अलावा विवेक ओबेरॉय स्वर्णिम यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर हैं. इसके साथ ही वो वृंदावन में स्कूल भी चलाते हैं.
Credit: Instagram/vivekoberoi
15 साल की उम्र से ही विवेक ओबेरॉय ने पैसा कमाना शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि स्कूल के दिनों में वो वॉइस गिग और शोज कंपैरिंग से पैसे कमाते थे.
Credit: Instagram/vivekoberoi
विवेक ओबेरॉय के पास करोड़ों की कीमत वाले 3 आलीशान और लग्जरी बंगले हैं. उनके घर जुहू और मुंबई में हैं.
Credit: Instagram/vivekoberoi
विवेक ओबेरॉय का विवादों से भी नाता रहा है. एक बार उन्होंने एक्टर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे. दबंग खान पर गाली देने और धमकी देने का आरोप लगाया था.
Credit: Instagram/vivekoberoi