मिस वर्ल्ड जीतने से लेकर बॉलीवुड का सफर तय करने वाली युक्ता मुखी आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं.
90 के दशक में अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली युक्ता भले ही बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हो, लेकिन आज भी वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
7 अक्टूबर 1977 के दिन बेंगलुरु में जन्मीं युक्ता मुखी ने बॉलीवुड में आने के बारे में कभी नहीं सोचा था. उनकी परवरिश भी दुबई में हुई थी.
युक्ता की मां मुबंई में सैलून चलाती थी और उनके पिता एक कपड़ा कंपनी में मैनिजिंग डायरेक्टर थे.
1999 में फेमिना मिस इंडिया जीतने के बाद युक्ता ने मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम कर लिया था.
अपने हुस्न और तेज दिमाग के बल पर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. 2002 में फिल्म प्यासा से युक्ता ने करियर की शुरूआत की. इसके अलावा कटपुतली, लव इन जापान जैसी कई मूवी की.
करियर में सफलता नहीं मिलने के बाद 2008 में युक्ता ने न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी कर ली.
शादी के 5 साल बाद युक्ता ने 2013 में पति के खिलाफ मुबंई में केस दर्ज करवाया.
युक्ता ने पति पर दहेज प्रताड़ना, अप्राकृतिक संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए. जून 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.युक्ता का एक बेटा भी है.
युक्ता दिल्ली में अपना बिजनेस कर रही हैं. कवरगर्ल कॉस्मेटिक्स से उनकी एंड्रोर्समेंट डील है इसके साथ ही युक्ता का फूड से लेकर बर्गर और फैशन स्टोर है.