image
image

कौन हैं शर्लिन चोपड़ा, जिसके बोल्ड लुक ने इंटरनेट पर मचाया कहर

gnttv com logo
image

बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल शर्लिन चोपड़ा का जन्म 11 फरवरी 1984 को हैदराबाद में हुआ था.

gnttv com logo

-------------------------------------

image
gnttv com logo

-------------------------------------

शर्लिन की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई स्टैनली गर्ल्स हाईस्कूल से हुई, जबकि उन्होंने ग्रैजुएशन सेंट एन्ज कॉलेज फॉर वूमेन सिकंद्राबाद से किया.

image

-------------------------------------

शर्लिन ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म टाइमपास से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद कई फिल्मों में वह नजर आईं.

image

-------------------------------------

फिल्म कामसूत्र में शर्लिन लीड रोल में थीं. शर्लिन ने प्लेबॉय मैग्जीन के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट भी कराया था, जिसके चलते वह सुर्खियों में रहीं.

image

शर्लिन चोपड़ा ने यूं तो फिल्मों में अपना कोई खास करियर नहीं बनाया है, लेकिन शर्लिन अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को होश उड़ा देती हैं.

-------------------------------------

image

जब शर्लिन टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में पहुंचीं तो वहां भी विवादों के घेरे में आ गई थीं. दरअसल, उन्होंने बाथरूम में भी कैमरे लगवाने की जिद की थी.

-------------------------------------

image

शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके बोल्ड फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.

-------------------------------------

image

इंस्टाग्राम पर शर्लिन चोपड़ा की लंबी- चौड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर शर्लिन को 8.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

-------------------------------------

image

शर्लिन चोपड़ा इतनी ज्यादा रिवीलिंग ड्रेसेस पहनती हैं कि लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद, सोफिया अंसारी से करने लगे हैं.

-------------------------------------