क्या गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स सच में है?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सभी का फेवरेट शो है. इस शो का हर एक सीन लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है.

शो में जेठा की गडा इलेक्ट्रनिक्स नाम की दुकान है. 

क्या आप जानते हैं ये दुकान असल में किसकी है? नहीं तो चलिए जानते हैं.

इस दुकान के मालिक का नाम शेखर गड़ीयार है. उन्होंने अपनी इस दुकान को किराए पर दिया हुआ है.

यह दुकान मुंबई के खार में स्थित है. यहां मौजूद सामान में असली है.

तारक मेहता के मेकर्स ने शो की शुरुआत में ही इस दुकान को किराए पर लिया था. 

तारक मेहता शो में गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले लोगों की कहानी दिखाई जाती है. 

इस शो के सबसे फेमस किरदार जेठालाल हैं.