भोजपुरी की पहली फिल्म कब और किसने बनाई?

Images Credit: Meta AI

भोजपुरी फिल्में अच्छा-खासा बिजनेस कर रही है. देश-दुनिया में इंडस्ट्री के कलाकारों की पहचान है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी की पहली फिल्म कौन सी थी? इसे किसने बनाया गया था? चलिए बताते हैं.

यूपी के गाजीपुर के नजीर हुसैन ने भोजपुरी इतिहास की पहली फिल्म 'गंगा मईया तोहे पियारी चढ़इबो' थी.

भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली फिल्म साल 1963 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी कुंदन शाह को सौंपी गई.

इस फिल्म में मुख्य किरदार एक्ट्रेस कुमकुम और एक्टर असीम ने निभाई है.

कोयला कारोबारी और सिनेमा हॉल के मालिक विश्वनाथ प्रसाद शाहाबादी ने इस फिल्म को बनाने में पैसा लगाया था.

इस फिल्म को बनाने के लिए 50 हजार रुपए का बजट तय किया गया था. लेकिन बनते-बनते ये आंकड़ा 5 लाख रुपए तक चला गया.

उस दौर में ये पहली भोजपुरी फिल्म ने जमकर कारोबार किया. इस फिल्म ने 80 लाख रुपए की कमाई की थी.

नजीर हुसैन ने पहले ये स्टोरी बिमल रॉय को सुनाई थी. लेकिन वो इसे हिंदी में बनाने की बात कहने लगे. लेकिन नजीर ने मना कर दिया.