File Photo
जॉनी वॉकर हिंदी सिनेमा का वो सितारा जिसने अपनी कॉमेडी और शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया.
इंदौर के एक साधारण परिवार में जन्मे जॉनी ने 50 और 60 के दशक में अपनी फिल्मों से लोगों को खुब एंटरटेन किया.
जीवन भर उन्होंने कभी शराब नहीं पी लेकिन शराबी की एक्टिंग ऐसी कि उनका नाम ही फेमस व्हिस्की ब्रांड के नाम पर रख दिया गया.
जॉनी वॉकर का असली नाम बहरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी था. लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के बाद उनका नाम व्हिस्की ब्रांड के नाम पर रख दिया गया.
ये नाम गुरु दत्त ने रखा. वजह थी कि जॉनी फिल्मों में शराबी का रोल इतने कमाल तरीके से करते थे कि लगता था कि असल में उन्होंने शराब पी रखी है.
जॉनी वॉकर का जन्म साधारण परिवार में हुआ. पिता मिल में काम करते थे.
मुंबई आने के बाद जॉनी ने बस कंडक्टर के रूप में काम शुरू किया. यात्रियों को मनोरंजक तरीके से जॉनी बस में बैठने के लिए बुलाते थे. इसी कला पर एक्टर बलराज साहनी की नजर गई.
साहनी ने जॉनी के अंदर छिपे कलाकार को पहचाना और उनका परिचय गुरु दत्त से करवाया. इसके बाद फिल्मी दुनिया की गाड़ी निकल पड़ी. जॉनी की फेमस फिल्में जाल, मुगल ए आजम, मेरे महबूब, बहू बेगम, मेरे हुजूर, टैक्सी ड्राइवर, देवदास हैं.