दुनिया की पहली डिजिटल सुपरमॉडल
शुदु ग्राम नाम के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं.
फैन फोलोविंग इतनी है कि हर फोटो पर हजारों लाइक्स हैं.
ये मॉडल ब्रांडेड कपड़े और एक्सेसरीज कैरी कर रही है. लेकिन ये कोई असली इंसान नहीं है.
शुदु दुनिया की पहली डिजिटल ब्लैक सुपरमॉडल हैं.
फरवरी में, फेंटी ब्यूटी ने शुदु की मैट लिपस्टिक लगाए फोटो को रिपोस्ट किया था, जिससे ये काफी पॉपुलर हो गई.
ये फोटोग्राफर कैमरन जेम्स-विल्सन का एक प्रोजेक्ट है.
शुदु के क्रिएटर कैमरन बताते हैं कि शूदु को बनाने में सॉफ्टवेयर की कमी के कारण, काफी मुश्किल आई.
शुदु इंटरनेट पर पहली डिजिटल मॉडल नहीं है. इससे पहले लिल मिकेला के बारे में काफी चर्चा हो चुकी है.
शुदु को लेकर कैमरन कहते हैं कि ये उनकी रचना भर है.