IMDb पर 8.5 की रेटिंग के साथ 'द शाइनिंग' हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्म है. और यही कारण है कि हमने इस फिल्म को पहले नंबर पर रखा है. 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म को दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है.
हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द एक्सोरसिस्ट' को हमने दूसरे नंबर पर रखा है. 1973 में आई इस फिल्म को आज भी सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. 12 मिलियन डॉलर की लागत से बनी इस फिल्म ने करीब 428 मिलियन डॉलर की कमाई थी.
1978 में आई फिल्म हैलोवीन की कहानी जितनी डरावनी है उतनी है रहस्यों से भरी है. कमाल की बैकग्राउंड म्यूजिक की वजह से फिल्म और ज्यादा डरावनी साबित होती है. अगर आपने नहीं देखी है तो मस्ट वॉच में इसे शामिल कर लीजिए.
डरावनी फिल्मों का नाम आए और पैरानॉर्मल एक्टिविटी को शामिल न किया जाए हो नहीं सकता. 2007 में आई इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में यंग कपल की कहानी दिखाई गई है जो अपने घर में सुपरनैचुरल एक्टिविटी का अनुभव करते हैं.
पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर आधारित फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग' को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है. डरावनी फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए 'द कॉन्ज्यूरिंग' मस्ट वॉच की कैटेगरी में है.