देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का आज जन्मदिन है.
चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था. इसलिए हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
आज हम आपको बच्चों पर आधारित 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट बताएंगे.
2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीं पर फिल्म 8 साल के ईशान दर्शील सफारी की कहानी बताती है जो Dyslexia से पीड़ित होता है.
स्टेनली का डब्बा फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है. फिल्म की कहानी स्टेनली नाम के बच्चे पर आधारित है जो स्कूल में कभी लंच लेकर नहीं आता.
बम बम बोले की कहानी पीनू नाम के एक बच्चे पर आधारित है जोकि अपनी बहन के जूते खो देता है, और स्कूल जाने के लिए दोनों जूतों की अदला-बदली करते हैं. ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी.
स्लम डॉग मिलेनियर मुंबई के स्लम एरिया का एक बच्चा 'कौन बनेगा करोड़पति?' शो का हिस्सा बनता है...फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है.
आई एम कलाम 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन नील माधव पंडा ने किया है.