लखनऊ के 10 फेमस स्ट्रीट फूड

स्ट्रीट फूड हर किसी को पसंद होते है लखनऊ में आपको ढ़ेरों स्ट्रीट फूड के विकल्प मिल जायेंगे जिसमे वेज और नानवेज दोनों चीजें शामिल हैं. आइए जानते हैं यहां के लजीज व्यंजनों के बारे में.

मसालेदार आलू की स्टफिंग के साथ कटे हुए प्याज और टमाटर की एक्स्ट्रा टॉपिंग वाला इनका डोसा इस मार्केट की पहचान है.

मदुरई डोसा

यह दुकान अपने गलौटी कबाब के लिए फेमस है. यहां की अवधि डिशेज काफी लजीज होती हैं.

टुंडे कबाबी

यहां की कुल्हड़ चाय, समोस और बन मस्का बहुत फेमस हैं. 

शर्मा टी स्टॉल

लखनऊ के लोग यहां मक्खन मलाई, मलाई गिलोरी और पेठा का स्वाद लेने आते हैं.

राम आसरे

यह रेस्तरां अपने बास्केट चाट के लिए मशहूर है. यहां के गोलगप्पे भी काफी फेमस हैं.


रॉयल कैफे

बिरयानी के दीवाने हैं तो यहां जरूर जाएं. वाहिद की बिरयानी पूरे देश में मशहूर है.

वाहिद बिरयानी

प्रकाश कुल्फी अपने स्वादिष्ट और मलाईदार फालूदा कुल्फी के लिए फेमश है.

प्रकाश कुल्फी

जब भी लखनऊ जाएं तो इदरीस की बिरयानी का जायका लेना न भूलें.


इदरीस बिरयानी