ऐसे बना लें बनारसी टमाटर चटनी

(Photos Credit: AI/Pixels/Pixabay)

प्याज की चटनी बनाना बहुत ही आसान और झटपट होने वाला काम है. 

इसके लिए 1 बड़ा प्याज लें और इसे छोटे टुकड़ों में काट लें.  

अब 2-3 लहसुन की कलियां, 2 सूखी लाल मिर्च और थोड़ा सा जीरा लें.  

एक पैन में 1 चम्मच तेल गर्म करें और जीरा, लाल मिर्च और लहसुन को हल्का भून लें.  

अब इसमें कटे हुए प्याज डालें और 1 मिनट तक भूनें, फिर ठंडा होने दें.  

सभी सामग्री को मिक्सी में डालें, इसमें नमक, 1 चम्मच इमली का पेस्ट या नींबू का रस डालें. 

अब इसे अच्छी तरह पीस लें और जरूरत हो तो थोड़ा पानी मिला लें.  

आपकी टेस्टी प्याज की चटनी सिर्फ 2 मिनट में तैयार हो गई है!  

इसे पराठे, डोसा, इडली या चावल के साथ परोसें और स्वाद का मजा लें.