सुहागिनों के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत खास होता है.
कुछ सुहागिन इस दिन निर्जला व्रत करती हैं.
मान्यता है कि इस व्रत से पति की उम्र लंबी होती है.
चांद निकलने पर महिलाएं पानी पीकर इस व्रत को खोलती हैं.
लेकिन पूरा दिन कुछ न खाने-पीने से परेशानी हो सकती है.
ऐसे में व्रत खोलने के बाद महिलाओं को कुछ ऐसी ड्रिंक्स पीनी चाहिए जिससे उन्हें एनर्जी मिल सके.
नारियल पानी पीने से आप शरीर की कमजोरी दूर कर सकते हैं.
करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद छाछ का सेवन करें.
फलों का जूस पीने से भी एनर्जी मिलती है.
आप नींबू पानी का भी सेवन कर सकते हैं.
करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद हर्बल चाय भी पी सकते हैं.
अगर आपको किसी फूड प्रोडक्ट से कोई एलर्जी है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.