इन देसी पान का स्वाद जरूर लें

(Photos credit: Unsplash/Pixels)

बहुत लोगों को लगता है कि पान खाना सिर्फ आदत है लेकिन पान के कई फायदे  भी हैं.

पान में कई औषधीय गुण होते हैं. इसलिए शौकिया पान खाना एक अच्छी बात है.

भारत में कई सारे देसी पान हैं. आइए कुछ देसी पान के बारे में जानते हैं. इन पान को आप रिफ्रेशमेंट के लिए ले सकते हैं.

1. मीठा पान मीठा पान हर किसी को पसंद होता है. इसका स्वाद और खूशबू दिमाग को रिफ्रेश कर देता है. इस पान में गुलकंद, महीन सौंफ और किशमिश होता है.

2. सादा पान सादा पान एक प्रकार से माउथ फ्रेशनर है. आमतौर पर इसे खाना खाने के बाद खाया जाता है.

3. बनारसी पान बनारसी पान उतना ही पुराना है जितना बनारस पुराना है. आपको अच्छा बनारसी पान तो काशी में ही मिलेगा. इस पान में सादा सुपारी और सादा तंबाकू होती है.

4. कलकत्ता मीठा पान ये पान कोलकाता का एक खास पान है. इसमें मीठे, कटी हुई चेरीज और गुलाब के पत्ते भी डले होते हैं. कोलकाता जाएं तो इस पान को जरूर खाएं.

5. मगही पान मगही पान भारत के सबसे लोकप्रिय पान में से एक है. इसका नाम बिहार के मगध इलाके पर पड़ा है. कई मीठी चीजें डालकर इसको बनाया जाता है.

6. चॉकलेट पान इन दिनों कई प्रकार के नए पान आ गए हैं. चॉकलेट पान कई तरह की देसी चीजों के साथ बनाया जाता है. अगर आपको चॉकलेट पसंद है तो इस पान को जरूर ट्राई करें.