बियर दुनियाभर में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है. गर्मी के दिनों में तो बियर की खपत और बढ़ जाती है.
दुनियाभर में बियर लवर्स की कमी नहीं है. बियर की ठंडी तासीर शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है.
आज हम आपको 8 ऐसे फैक्ट बताएंगे जो रोजाना बियन पीने वाले भी नहीं जानते होंगे.
बियर दुनिया की सबसे पुरानी रेसेपी है. लगभग 5,000 ई.पू. में जौ से बनी बियर का पता चला था.
पानी और चाय के बाद बियर दुनिया में सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक है.
दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बियर Snake Venom है. इसमें 67.5% अल्कोहल होता है.
चीन, अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको और जर्मनी टॉप बियर उत्पादक देश हैं.
दुनिया का लीडिंग बियर ब्रांड Corona है.
लेगर दुनिया में सबसे लोकप्रिय बियर स्टाइल है.
कतर में बियर सबसे महंगी बिकती है. प्रति 330 ML के लिए 830 रुपये चुकाने पड़ते हैं.
सबसे सस्ती बियर साउथ अफ्रीका में मिलती है.