दुनिया के 8 सबसे महंगे फूड आइटम्स

By-GNT Digital

व्हाइट ट्रफल्स जमीन के नीचे उगते हैं. वाइट ट्रफल्स बेहद दुर्लभ होते हैं, इसलिए इनकी कीमत लाखों में होती है.

वनीला के बीज 40 से 50 हजार रुपये प्रति किलो बिकते हैं. इसके फूल 12 महीनों में कुछ घंटों के लिए ही खिलते हैं.

डेनसुक तरबूज एक साल में सिर्फ 100 पीस ही पैदा होता है. इस तरबूज की कीमत लाखों में होती है.

कैवियार एक खास किस्म की मछली के अंडे होते हैं. 30 ग्राम कैवियार खरीदने के लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.

ले बोनेट आलू दुनिया का सबसे महंगा आलू है. इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए प्रति किलो है.

मात्सुके मशरूम की कीमत ₹43,985 प्रति किलो है. जोकि इसे दुनिया का सबसे महंगा मशरूम बनाता है.

कोपी लुवाक के बैग 700 डॉलर प्रति किलोग्राम तक बिकते हैं. ये दुनिया की सबसे महंगी कॉफी है.

केसर की खेती में 3 साल तक का समय लगता है. केसर 3 से 5 लाख रुपये प्रति किलो बिकती है.