(Photos Credit: Getty)
प्रेशर कुकर भारत की हर किचन का एक जरूरी हिस्सा है. प्रेशर कुकर के बिना किचन अधूरी मानी जाती है.
खाना चाहे चूल्हे पर बने या गैस पर, प्रेशर कुकर का इस्तेमाल ज़रूर आता है. प्रेशर कुकर समय के साथ बदलते आ रहे हैं.
अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग डिज़ाइन में प्रेशर कुकर देती हैं. किसी की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है तो कुछ कम अच्छे होते हैं
लोग अपने बजट और उपयोग के अनुसार प्रेशर कुकर को खरीदते हैं. प्रेशर कुकर के बारे में कुछ बुनियादी जानकारी पता होनी चाहिए.
प्रेशर कुकर कितनी सीट के बाद फट जाता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. प्रेशर कुकर को बर्तनों का किंग कहा जाता है. प्रेशर कुकर में सबसे ज्यादा काम सीटी का होता है. सीटी प्रेशर कुकर का बहुत ज़रूरी हिस्सा है.
2. प्रेशर कुकर की सीटी को समय पर समय साफ़ करते रहना चाहिए. इससे सीटी में फंसा कचरा निकल जाएगा और सीटी अच्छे से काम करेगी.
3. प्रेशर कुकर का फटना उसमें रखने सामान और पानी पर निर्भर रहता है. अगर पानी ज्यादा होता है तो फटने डर कम रहता है.
4. कुकर में सामान्य पानी है तो पानी सूखने में 7-8 सीटी का समय लगता है. 8 सीटी के बाद जब पानी खत्म हो जाता है तो प्रेशर कुकर फट जाता है.
5. अगर प्रेशर कुकर पुराना है और उसमें दरार दिखने लगी है तो उसके फटने संभावना अधिक रहती है. पुराने प्रेशर कुकर को जल्द बदल देना चाहिए.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.