(Credit: Pexels/Unsplash)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी लाइफ से जुड़ी खास झलकियां सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस संग शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने अपनी मां सोनी राज़दान के साथ किचन में कदम रखा और अपना फेवरेट Mac and Cheese बनाने की कोशिश की.
इस क्यूट कुकिंग सेशन में मां-बेटी की बॉन्डिंग और मस्ती देखने लायक थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "पहली बार मेरा फेवरेट फूड बनाने की कोशिश - मां के साथ स्पेशल मोमेंट!"
आलिया इससे पहले भी 2019 और 2020 में अपनी कुछ हेल्दी रेसिपी शेयर कर चुकी हैं.
अगर आप भी आलिया की तरह Mac and Cheese के दीवाने हैं, तो इसे घर पर बनाना बेहद आसान है.
बस पास्ता उबालें, मक्खन, दूध और चीज़ मिलाकर क्रीमी सॉस तैयार करें और इसे बेक कर लें!
इस रेसिपी को आप अपने स्वाद के अनुसार चीज़ और हर्ब्स डालकर और भी टेस्टी बना सकते हैं.
आलिया की तरह हेल्दी ट्विस्ट के लिए आप इसमें व्हीट पास्ता या लो-फैट चीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं.