बीयर, वाइन या व्हिस्की? गर्मी के मौसम में क्या है बेहतर?

गर्मी के मौसम में अक्सर लोग ये सोचते हैं कि अल्कोहल में किस चीज का सेवन करें. बीयर, वाइन और व्हिस्की में काफी कंफ्यूजन होता है.

एक बहस इस पर भी है कि बीयर वाइन और व्हिस्की में क्या बेहतर है. तो चलिए आपको इन तीनों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

बीयर काफी लाइट ड्रिंक में आती है, और इसमें अल्कोहल का परसेंट कम होता है. यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो गर्मी में हाइड्रेटेड रहना चाहते हैं

हालांकि बीयर में कैलोरी काफी ज्यादा होती है, तो इसे कम मात्रा में ही पीना प्रीफर करना चाहिए.

अगर आप अल्कोहल में थोड़ा स्ट्रॉन्ग टेस्ट पसंद करते हैं, तो व्हिस्की एक स्ट्रॉन्ग ड्रिंक के तौर पर ट्राई की जा सकती है. 

हालांकि, व्हिस्की में अल्कोहल की मात्रा अधिक हो सकती है, इसलिए इसे कम मात्रा में पीना चाहिए.

अगर आप ड्रिंक्स में टेस्ट को प्राथमिकता देते हैं, तो वाइन हमेशा से एक बेहतर ऑप्शन है. 

वाइन में बीयर की तुलना में अल्कोहल परसेंट ज्यादा होता है. अब आप किसी भी तरह की ड्रिंक अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं

अल्कोहल पीते वक्त, इसे खाली पेट पीने से बचें. इसके अलावा एक साथ में ज्यादा पीने की कोशिश न करें. अगर आप शराब पीने के बाद अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो फौरन बंद कर दें, और डॉक्टर के पास जाएं