g6365d60ac 1727758438

मिल्क और ब्लैक कॉफी पीने के फायदे और नुकसान

gnttv com logo

Photos: Pixabay/Pexels

g69c7464fe 1727758467

चाय की तरह ही कॉफी के भी लोग काफी शौकीन होते हैं. 

gefaefe1c4 1727758466

जरा सी बोरियत या सुस्ती महसूस हुई तो एक कप कॉफी मूड बूस्ट करने के लिए काफी होती है.

g82d74ba9d 1727758466

इसलिए लोग ऑफिस में अक्सर डेस्क पर कॉफी पीते दिख जाते हैं.

कॉफी दूध और बिना दूध के कॉफी बनाई जाती है.

मिल्क कॉफी और ब्लैक कॉफी पीने की बात की जाए तो ब्लैक कॉफी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. 

दूध से बनी कॉफी में भी पोषक तत्व होते हैं लेकिन इसमें कैलोरी ज्यादा होती है.

कॉफी को अच्छा फैट बर्नर माना जाता है, इसलिए अगर वजन घटा रहे हैं तो ब्लैक कॉफी पीना अच्छा  रहता है. 

सेहतमंद और फिट रहने के लिए फिजिकल एक्टिविटी करना बेहद जरूरी होता है.