(Photos Credit: Getty)
आज के समय में ज्यादातर लोगों का समय मोबाइल और लैपटॉप के बीच बीतता है. लोगों का काम उसी पर होता है.
लगातार स्क्रीन को देखते रहने के कुछ असर भी होते हैं. आंखों पर भी इसका असर पड़ता है
इससे आंखें कमजोर हो जाती हैं. कई लोगों की आंखों पर तो मोटा चश्मा भी चढ़ जाता है.
आंखों की रोशनी एक बार कमजोर हो जाती है तो वापस आना नामुमकिन माना जाता है. इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं.
हर किसी के घर में एक सब्जी ऐसी होती है जो आंखों की रोशनी के लिए संजीवनी मानी जाती है. आइए इस सब्जी के बारे में जानते हैं.
1. आंखों की रोशनी बढ़ानी है तो गाजर किसी संजीवनी से कम नहीं है. इसके खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.
2. सर्दियों में गाजर खूब मिलती है. इस मौसम में आंखों के लिए गाजर को दबाकर खाना चाहिए.
3. गाजर में विटामिन-ए, बीटा कैरोटीन पाया जाता है. ये विटामिन आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए काफी असरदार माना जाता है.
4. गाजर सिर्फ आंखों की रोशनी के लिए अच्छा नहीं होता है. इसे खाने से दिल से जुड़ी कई बीमारियां सही होती हैं.
5. गाजर खाने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. इसके अलावा फाइबर होने के चलते डाइजेशन सिस्टम को भी अच्छा रखता है.
नोट-यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.