(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Meta AI and Unsplash)
आयुर्वेदाचार्य और न्यूट्रिशनिस्ट गर्मी के मौसम में चीकू खाने की सलाह देते हैं. यह छोटा सा फल विटामिन ए, बी, सी, ई, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम, मैंगनीज, पोटैशियम समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है.
चीकू को रोज खाने से कई बीमारियां दूर रहती हैं. यह हड्डियों और फेफड़ों से संबंधित समस्याओं को दूर करने के साथ ही पाचन तंत्र को मजबूत करने में सहायक होता है.
चीकू में कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में पाई जाती है, जिसके सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं. इसे खाने से आंखों की रोशनी भी तेज होती है.
चीकू गर्मी से उभर आए फोड़ों को सुखाने के साथ ही शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करता है.
चीकू में सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं, जिससे सूजन में आराम मिलता है. यह शरीर की कमजोरी को दूर करता है. इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ रक्तचाप को नियंत्रित करता है.
चीकू पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है. इसे खाने से वात, पेट में जलन, दर्द और कब्ज-दस्त में आराम मिलता है.
चीकू रोज खाने से स्किन को काफ लाभ मिलता है. ये झुर्रियों को जल्दी आने से रोकता है.
चीकू में पॉलिफेनॉलिक कंपाउंड्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने में मदद करते हैं.
चीकू में आयरन, जिंक, तांबा और विटामिन ई पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं. यह बालों को झड़ने से रोकता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों की मजबूती बढ़ाता है.