अगर भारत में सबसे फेमस डिशेज की बात करें, तो साउथ इंडियन फूड्स का नाम जरुर आता है.
अगर आप भी कुछ बेतहरीन साउथ इंडियन फूड्स खाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शंस लेकर आए हैं.
अगर आप चेन्नई जा रहे हैं तो वहां इडली और डोसा के साथ एथो मैन, कोधु परोटा, कुझी पनियारम, पायसम और पुलिहोरा का स्वाद लेना न भूलें.
हैदराबाद में आप मुगलई व्यंजनों के साथ वहां के कुछ खास व्यंजन जैसे कि निजाम हलीम, मटन दालचा, चिकन 65 और पेसरट्टू डोसे का स्वाद जरुर ले.
हैदराबाद
चेट्टीनाड अपने जायके के लिए जाना जाता है. यहां आपको चेट्टीनाड प्रॉन मसाला, चेट्टीनाड फिश फ्राई, मटन चुक्का, कोझुकट्टा, कंधारप्पम का बेहतरीन स्वाद मिलेगा.
चेट्टीनाड
मैसूर जाकर मैसूर पाक न खाए, ये तो मुमकिन नहीं, लेकीन वहा जाकर बिसी बेल बाथ, मैसूर बोंडा, कोरी गस्सी, चिकन मिर्च, खारा बाथ, मटन पुलाव का स्वाद भी ले.
मैसूर
यह शहर खाने के शौकीन लोगों के लिए बेहद खास है. यहा आकर कुरु करी, नेलपट्टू (चावल नूडल्स), कक्कड़ न्यूड करी चखना न भूले.
कूर्ग
इस जगह आप कुछ खास व्यंजन जैसे पूरी मछली, मालाबार बिरयानी, एला अड़ा, पुट्टु और कडला, मालाबार परोठा और मटन पाया मसाला का स्वाद जरुर लें.
आलप्पुझा
अगर आप स्ट्रीट फूड के शौकीन है तो यहा आकर खौसुए, पोंडी मौसाका, केकड़ा मसाला फ्राई, इमली मछली करी के मजे उठाए.
पुदुचेरी