गर्मियों में कौन सा ड्राई फ्रूट सबसे अच्छा होता है?

(Photo Credit: pixabay/Pexels)

मुनक्का (किशमिश) – शरीर को ठंडक देता है.

खरबूजे के बीज – पाचन सुधारते हैं और ठंडक पहुंचाते हैं.

साबुत सूखे नारियल के टुकड़े – एनर्जी के साथ कूलिंग भी देते हैं.

चिरौंजी – गर्मियों में पाचन और त्वचा के लिए लाभकारी.

सौंफ – ठंडी प्रकृति की होती है, पेट के लिए फायदेमंद.

खजूर (कम मात्रा में) – थकान भगाता है लेकिन सीमित मात्रा में लें.

कद्दू के बीज – मिनरल्स से भरपूर और शरीर को ठंडा रखते हैं.

मखाना – लाइट वेट और ठंडक देने वाला सुपर स्नैक.

अंजीर (सूखा) – पाचन और त्वचा दोनों के लिए लाभकारी.